ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम


ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम
भारत नेपाल बॉर्डर के तरफ से बाइक में छुपा कर ला रहे थे देसी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को पुरुषोतमपुर पुलिस ने कल सुबह धर दबोचा। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से एक व्यक्ति बाइक में छुपा कर देसी चुलाई शराब नेपाल से ला रहा है जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल को सुचनार्थ जगह के समीप पुलिस बल को तैनात कर दिया गया तब तक नेपाल के तरफ से एक बाइक सवार व्यक्ति आते दिखाई दिया जबकि बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गई तो उसके डिक्की से 30 लिटर देसी चुलाई शराब पाया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के खम्हिया गांव निवासी सुभाष प्रसाद कुशवाहा के रूप में कि गई है थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के उपर कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया