

ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम
दुर्गा मंदिर मैनाटांड कि दुर्गा मंदिर कि मरमति एवं पुजा को लेकर कल थाना परिसर में बैठक आयोजित कि गई इसमें मंदिर कि मरमति एवं आगामी दुर्गा पूजा विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा कि गई और रणनीति बनाई गई इस बैठक में मैनाटांड, बीडीओ दिपक राम,डीपीआर ओ गोविंद कुमार,जेई नीतिश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि गणेश साह, उर्फ वोट साह, थानाध्यक्ष मंटू कुमार, व्यव्साई नागोन्द्र प्रसाद,अनुप कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे