आबादी क्षेत्र में धड़ल्ले से संचालित हो रही है इंडियन गैस एजेंसी ओबरा जिम्मेदार हुए हैं मौन

सोनभद्र ओबरा स्थानीय थाना अंतर्गत गैस गोदाम रोड पर शहर की घनी आबादी क्षेत्र में ओबरा की भोली भाली जनता बारूद के ढेर पर अपना अपना आशियाना बनाये बैठी है। तो यह गलत नहीं होगा। नगर के रिहायसी इलाकों में इंडेन एजेंसी का गैस गोदाम बना हुआ है। ऐसे में जिम्मेदारों पर सवाल उठता है कि अगर कभी आग लग गई और जान माल की छुट्टी हुई तो जवाब देही किसकी होगी? जिम्मेदारों का मानना है जब यह गैस गोदाम शुरू हुए तब आबादी क्षेत्र में नहीं होगे। जबकि सत्यता यह है की पहले भी आबादी थी और जैसे-जैसे आबादी का विस्तार होता गया वैसे-वैसे आबादी और घनी बस्ती में तब्दील हो गई। बावजूद इसके इंडेन गैस एजेंसी का स्थान अभी तक नहीं बदला गया। इसके बावजूद गैस एजेंसी का जगह नहीं बदलने से अब इनका कारण लोगों में आबादी क्षेत्र में हादसे का डर सताने लगा। नियमों के तहत ऐसे गैस गोदाम आवासी क्षेत्र के नजदीक नहीं हो सकते। इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा देखकर भी अनदेखा किया जा रहा है। जबकि गैस एजेंसी के गोदाम के आस पास आबादी क्षेत्र का विस्तार होने से कई परिवार गोदाम से सटकर अपना अपना रहायसी मकान बनाकर अपने-अपने परिवार के साथ आवाद हो रहे हैं जिन सभी परिवारों पर काल का चक्र सदैव मडरा रहा है। कभी भी कोई बड़ी घटना दुर्घटना को दावत दे सकती है। जबकि कभी भी गैस गोदाम आबादी क्षेत्र से लगभग 500 मीटर की दूरी पर होना चाहिए बावजूद उसके बीच चल रहे गैस गोदाम पर संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!