जन्माष्टमीं पर श्री सांवरिया सेठ मंदिर में होंगे धार्मिक आयोजनl
अंशुल माथुर सीकर
सीकर, धोद रोड कासली में स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में जन्माष्टमीं धार्मिक उल्लास के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी। आयोजन समिति के सदस्य मनोज बजाज ने बताया कि 26 अगस्त जन्माष्टमीं को रात्रि सवा 8 बजे झांकियां सजाई जाएगी। रात्रि 12 बजे से कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव मनाते हुए महाआरती की जाएगी। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली के कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकिया सजाकर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस दौरान मंदिर को आकर्षक सजाया जाएगा। आयोजन को लेकर मंदिर समिति द्वारा तैयारियां पूरी की जा रही है।
