रिपोर्टर-हारून मिर्ज़ा.
उल्हासनगर-ठाणे.
ओम साईं प्रतिष्ठान-रुद्र समूह द्वार गणपति बप्पा की मूर्ति का आगमन।
उल्हासनगर में 1 सितंबर को-ओम साईं प्रतिष्ठान और रुद्र ग्रुप की तरफ से भव्य गणपति बप्पा की मूर्ति का आगमन किया गया-ये आगमन का कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक चला।
इस आगमन में शहर के स्थानिया लोगो ने बड़े ही जोश और उत्साह से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शोभा बधाई। बप्पा की मूर्ति विधायक कार्यालय से शुरू होकर-गोलमैदान-डाकघर से होते हुए 24 नंबर स्कूल-सह्याद्रि कॉलोनी होकर साईं बाबा मंदिर-के पंडाल में पहूचा.
क्या भव्य मूर्ति की ऊंचाई 20 फीट थी-और 90-100 बैंड और ढोल वालों की आवाज से पूरा शहर गूंज उठा।इस आगमन पर हर रास्ते पर लोगो का बड़ा हुजूम देखने को मिला और लोगो ने जोश और उल्हास से बप्पा की मूर्ति का स्वागत किया किया.
रुद्रा ग्रुप के अध्यक्ष और भाजपा युवा नेता-रोशन पुरसवानी जी और समाजसेवक-हरेश पुरसवानी जी का इस कार्यक्रम में बहुत ही बड़ा सहयोग रहा। पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग ने भी आगमन को सही तरीके से करने में बहुत सहयोग दिया।ये गणपति बप्पा का त्यौहार पूरे महाराष्ट्र में 7 सितंबर से 17 सितंबर तक मनाया जाएगा
