हैदराबाद, सीरवी समाज शमशाबाद बड़ेर प्रांगण में माँ आईजी का 609वां अवतरण दिवस एवं समाज का 10वां वार्षिक सम्मेलन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
आज यहां सचिव भोलाराम पंवार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार,भादवा सुदी एकम पर बुधवार को श्री आई माता जी के मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से अलौकिक रूप से सजाया गया। शाम समय सभी भक्तों ने श्री आई माता जी की भावपूर्ण सामूहिक आरती की। हरिद्वार गायत्री परिवार से पधारे मांगीलाल जी कोटवाल द्वारा 108 दीपोत्सव प्रज्जलित किया गया। तत्पश्चात सभी भक्तों ने आंनद पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। लगभग 9:30 बजे से भजन गायक माणकचन्द प्रजापत चावण्डिया पाली एण्ड पार्टी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। बहुत ही सुन्दर एवं शानदार भजनों का कार्यक्रम रहा।बोलीयो कार्यक्रम ऑनलाइन द्वारा बोलियां चल रही थी उसे पूर्ण किया। निम्न बोलीदाताओं ने बोलियां का लाभ लिया। इसमें बोली दाता- १ माताजी के पट खोलने की - सुनील पुत्र श्री राजु राम जी परिहार (शमसाबाद)२- माताजी के तिलक की - चेलाराम काग(राजेन्द्र नगर)३- माताजी के हार की - लुम्बाराम मूलेवा (महेश्वरम) ४-माताजी की चुनड़ी की- राजु राम 9666 (तलकोन्डापल्ली) ५- माता जी के नारीयल अगरबत्ती की-तेजाराम चोयल (महेश्वरम) ६-पांचो भगवान पौसाक की -धरमाराम काग (तुकुगुडा) ७-खेतलाजी पट हार अगरबत्ती की- रमेश काग (शमसाबाद)८- गणेश जी पट हार अगरबत्ती की- धर्माराम काग (तलकोन्डापल्ली)९- हनुमान जी पट हार अगरबत्ती की- भोलाराम पंवार (कन्दुकूर)१०- रामदेव पट हार अगरबत्ती की- दीपाराम परिहार (वेलजाल)११- महाप्रसादी अर्थात माताजी को भोग की -हरजी राम काग (शमसाबाद)
चढ़ बढ़कर कर भाग लिया। गुरुवार सितम्बर को प्रातः 8:15 से श्री आई माता जी की झांकी निकाली गई।
बहुत शानदार तरीके से नाचते – झुमते गाते झांकी का प्रदर्शन रहा । उसके बाद में बोली दाताओं ने अपनी बोली से संबंधित समस्त प्राण प्रतिष्ठित देवी देवताओं की श्रद्धा एवं भावपूर्ण पूजा अर्चना संपन्न की। गणेश वंदना एवं श्री आई माता जी की आरती समस्त धर्म प्रेमी सज्जनों ने भावपूर्ण संपन्न की। तत्पश्चात् सभी भक्तों ने नाश्ते (इटली डोसा जलेबी)का आनन्द उठाया।
सचिव भोलाराम पंवार ने मंच कार्यक्रम शुरू किया । एवं महिला मंडल की सचिव भारती परिहारिया
ने भी बहुत शानदार तरीके से मंच का संचालन शुरू किया।लगभग 11:30 बजे से महिला मंडल समिति की सचिव भारती परिहारिया, सांस्कृतिक मंत्री सुशीला देवी काग एवं गणकी देवी राठौङ के नेतृत्व में नन्हे मुन्ने बाल-कलाकरों ने राजस्थान की संस्कृति की झलक अपने सामाजिक परिवेश में शालीनता के साथ भक्ति भावपूर्ण तरीके से नृत्य करके प्रस्तुत किये। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि (तेलंगाना प्रांत के अध्यक्ष) एवं संरक्षक हरजी राम काग और अध्यक्ष श्री आसाराम जी गहलोत , सचिव भोलाराम पंवार,शिक्षा समिति के अध्यक्ष केसाराम काग, सचिव -भीकाराम काग, महिला मंडल के अध्यक्षा पारी देवी काग, सचिव भारती परिहारिया और रायपुर पंचायत समिति के सदस्य गौरी देवी काग मंच पर विराजमान हुए। साथ ही गायत्री परिवार के मांगीलाल जी कोटवाल, राष्ट्रीय कवि विष्णु कुमार शर्मा भी मंच पर विराजमान हुए।
विशेष अतिथि रुप में पधारे-श्री सुगनाराम जी (कमांडेंट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शमशाबाद) साथ ही श्री बुधराज जी का (पुलिस विभाग जोधपुर) भी मंचासीन हुए। समाज के पदाधिकारी द्वारा इन सभी अतिथियों का साफा एवं हार द्वारा स्वागत किया गया । विशेष अतिथि सुगनाराम जी (कमोडेंट) ने सीरवी समाज की संस्कृति की भूरी -भूरी प्रशंसा करते हुए श्री आई माता जी की अखंड ज्योति को नमन करते हुए शुभकामनाएं दी।
कार्यकारिणी समिति ,शिक्षा समिति एवं महिला मंडल के पदाधिकारी ने और सदस्यों द्वारा सभी बोली दाताओं का साफा एवं हार द्वारा बहुमन किया गया । इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं ,कलाकारों एवं नृत्यांगनाओं सभी को पुरस्कार देकर दानदाताओं द्वारा दी हुई राशि भेंट की ।
कोषाध्यक्ष राजु राम परिहार वर्ष भर के आय -व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
वहाँ उपस्थित सभी आई भक्तों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम का खुब आनंद लिया।
और माता जी का प्रसाद ग्रहण किया।
आज इस पुरे कार्यक्रम में कार्यकारिणी समिति, शिक्षा समिति एवं महिला मंडल के पदाधिकारियों व तीनों समितियो के समस्त सदस्यो का विशेष सहयोग रहा। समाज के अन्य गणमान्य महानुभाव की उपस्थिति में हर्ष उल्लास के साथ भादवा सुदी बीज महोत्सव सम्पन्न हुआ।
