
ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम
पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र स्थित सिसवा बसंतपुर पंचायत के मसान नदी के तरफ घास काटने गई 16 वर्षीय लड़की की नदी में डुबने की मामला प्रकाश में आया है घटना कि पुष्टि पंचायत के सरपंच सलमुन नेशा एवं सरपंच प्रतिनिधि मजहर आलम ने संयुक्त रूप से की है उन्होंने बताया कि पंचायत के वार्ड नंबर 6 बसंतपुर गांव के शंकर यादव की 16 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी मसान नदी कि ओर घास काटने गई हुई थी बताया जा रहा है कि उसी दौरान मसान नदी में डुब गई है नदी किनारे लड़की का कपड़ा दिखाई दिया है जिसके बाद स्थानीय लोग नदी में शव की तलाश कर रहे हैं घटना कि सुचना पर चौतरवा थाना के सब इंस्पेक्टर वाल्मीकि प्रसाद पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने बताया कि एन डी आर एफ की टीम को सुचित कर दिया है फिलहाल स्थानीय लोगों की सहायता से लड़की के शव कि तलाश जारी है