

भारत सरकार के पूर्व नौकरशाह तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक अपने मातृभूमि चंपारण के दौरे पर हैं जहां वो वाल्मीकि नगर लोकसभा अंतर्गत नरकटियागंज विधानसभा में सघन जनसंपर्क अभियान पर है इस कड़ी में वो आधा दर्जन पंचायतों और दर्जनों गांवों में लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम किया और यह अनवरत होता रहेगा इसी कड़ी में दिनांक 05/09 और 06/09 को नरकटियागंज क्षेत्र जयमंगलापुर और नरकटियागंज से सटे करीब आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क किए और लोगों किसानों कि समस्या सुन और उनका समाधान करने कि कोशिश किए साथ ही अपने बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक विकास और लोक कल्याणकारी कार्य कि समीक्षा किए आपको बताते चलें कि एपी पाठक पिछले एक दशकों से गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों किसानों की समस्या सुन उनका समाधान करने कि कोशिश किए