एपी पाठक ने चंपारण दौरे के अंतर्गत नरकटियागंज विधानसभा में सघन किया जनसंपर्क
ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम

Masur aalam reporter


भारत सरकार के पूर्व नौकरशाह तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक अपने मातृभूमि चंपारण के दौरे पर हैं जहां वो वाल्मीकि नगर लोकसभा अंतर्गत नरकटियागंज विधानसभा में सघन जनसंपर्क अभियान पर है इस कड़ी में वो आधा दर्जन पंचायतों और दर्जनों गांवों में लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम किया और यह अनवरत होता रहेगा इसी कड़ी में दिनांक 05/09 और 06/09 को नरकटियागंज क्षेत्र जयमंगलापुर और नरकटियागंज से सटे करीब आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क किए और लोगों किसानों कि समस्या सुन और उनका समाधान करने कि कोशिश किए साथ ही अपने बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक विकास और लोक कल्याणकारी कार्य कि समीक्षा किए आपको बताते चलें कि एपी पाठक पिछले एक दशकों से गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों किसानों की समस्या सुन उनका समाधान करने कि कोशिश किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!