


ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम
बगहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत गंडक पार मधुबनी प्रखंड के बिहार यूपी सीमा पर गौ तस्कर और पुलिस के बीच दिनदहाड़े चली गोलियां के मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमावर्ती राज्य युपी बिहार की सीमा पर कुशीनगर जिले में गुरुवार को दिनदहाड़े पशु तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें दो गौ तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिन पशु तस्करों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल कुशीनगर घुस में भर्ती कराया गया है प्राप्त जानकारी के कुशीनगर जनपद के थाना कोतवाली पडरौना थाना, कप्तानगंज साइबर एवं स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने पडरौना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बांसी चौंकी के पास घेराबंदी लगाकर चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान एक बलोरो वाहन आते दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्ति कुछ दुर पहले ही रुक कर लक्ष्य साध पुलिस टीम पर जान से मारने कि नियत से फायर किया गया जहां जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम के द्वारा भीफायर किया गया जिसमें अभियुक्त के पैर के निचले हिस्से में गोली लगी घायल की पहचान अनुप यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी हरि सेवक पुर वार्ड नंबर 2 थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर के रुप में कि गई है जबकि दुसरा खुर्शीद अंसारी पुत्र गुड्डू अंसारी निवासी खलवापटी थाना धनहा जिला पश्चिमी चंपारण जिले बिहार के रूप में हुई है