आगरा:-धूमधाम से निकली महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा कस्बा के बाजार में पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत

फतेहपुर सीकरी । अग्र कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा का मार्ग में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।अग्रवाल सेवा समिति के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन शोभा यात्रा का समिति के पदाधिकारियों ने आरती कर शुभारंभ किया। जय श्री राम मंदिर से प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा में बैंड बाजों के साथ गणेश जी महाराज, महाकाल की सवारी ,मां दुर्गा, , राम लखन जानकी, भारत माता व 18 पुत्रों के साथ महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी की झांकी शामिल रही। शोभा यात्रा में सैकड़ो अग्र बंधु शामिल रहे। मार्ग में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । शोभायात्रा में अध्यक्ष अंजुल गोयल, त्रिलोकचंद मित्तल, संजय सिंघल, पंकज गर्ग, सुनील गोयल, विशाल गर्ग,राहुल घाटी, विशन बंसल,नेमीचंद गर्ग, मनोज बंसल, मुकेश मित्तल, सुशील गोयल,मनोज अग्रवाल ,गोविंद गोयल, मोहन सिंघल,गौरव गर्ग,मुकुल अग्रवाल , पंकज गर्ग, नितेश ,विशाल गर्ग, अमित सिंघानिया,सत्य प्रकाश मंगल , अनुराग गोयल, अर्पित गर्ग , शील मित्तल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया मय फोर्स के मौजूद रहे। बॉक्स-महाराजा अग्रसेन, महारानी माधवी बनना सौभाग्य साली–कस्बा में बड़ी धूमधाम से निकाली महाराजा अग्रसेन जयंती शोभायात्रा में कस्बा निवासी दरी फर्श व्यवसाय सत्य प्रकाश मंगल महाराजा अग्रसेन के रूप में व उनकी पत्नी महारानी माधवी के रूप में सुशोभित हुए हैं। महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी का स्वरूप बनने पर बताया दंपति ने बताया यह हमारे लिए बड़ा ही सौभाग्य का क्षण है। हमारे अग्रकुल प्रवर्तक का रूप धारण करना हम दोनों के लिए हमारे परिवार के लिए बहुत ही गर्व की बात है। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया कस्बा इंचार्ज गौरव राठी पुलिस बल पीएससी के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!