दिल्ली एनसीआर फ़रीदाबाद से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट
फरीदाबाद हरियाणा में अपराध शाखा बॉर्डर ने 120 नोटों की गड्डियां पकड़ते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास शर्मा , राधे और दीपक शामिल है। आरोपियों ने गड्डियों के ऊपर और नीचे असली नोट लगाए थे। ताकि उन्हें कोई पकड़ न सके।
आरोपी विकास शर्मा फरीदाबाद के मोहन एनक्लेव और राधे सेक्टर 78 का निवासी है। वहीं आरोपी दीपक बीकानेर के लुणकसर गांव का निवासी है। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को आगरा स्वीट्स पल्ला के पास से नोटों की नकली गड्डियों सहित काबू किया था। आरोपियों के कब्जे से नकली गड्डियों के 12 बंडल बरामद हुए, जिसमें प्रत्येक बंडल में 10 गड्डियां थी। यानी कुल 120 गड्डियां थी, जिसमें हर गड्डी के ऊपर व नीचे 500-500 रुपए के असली नोट और बीच में कोरे कागज लगे हुए थे।
इस प्रकार कुल 12 हजार रुपए के नोट ही उनमें असली थे। गड्डियों के बंडल को अच्छे से पैक किया हुआ था ताकि किसी को शक ना हो।
