


निवाई शहर से दो जैन बच्चियों ने न्यायिक सेवा में चयन होकर टोंक जिले का किया नाम रोशन **************
आवाज़ न्यूज़ श्री मोहन सिंहल, निवाई- यूवा नेता पवन जैन सांवलिया ने बताया कि सुश्री साक्षी जैन पुत्री विरेन्द्र जैन चांवरिया वाले परिवार से हैं एवं सुश्री मेघा जैन पुत्री सुरेश जैन पहाड़ी वाले परिवार से हैं । दोनों ही बच्चिया शुरु से ही पढ़ने में बहुत होशियार थी ये पढ़ाई के साथ साथ जैन धर्म के प्रति बहुत आस्था रखती है जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी लायन हुकुमचंद जैन एवं निवाई नगरपालिका पार्षद महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि टोंक जिले के निवाई कस्बे मैं जैन समाज में बहुत ही हर्ष का माहौल हो गया क्योंकि जैन समाज की एक नहीं बल्कि दो दो बच्चियों का चयन राजस्थान न्यायिक सेवा में हुआ इससे संपूर्ण जैन समाज में दिपावली के पूर्व ही दिपावली जैसा माहौल देखने को मिला । समाज ने दोनों बच्चियों को बहुत-बहुत बधाई एवं आशीर्वाद दी।