जापानी जॉन एल्डीको हिल साइड सोसाइटी के बिल्डर व स्टाफ के मन माने रवैये से सोसाइटी वासी एवं फ्लैट मालिक हो रहे हैं परेशान।
बिल्डर के रोज रोज के मनमाने रवैये से अब सोसाइटी वाशी एक दम त्रस्त हो चुके हैं नीमराना से कुछ ही किलोमीटर बाद मेवात व हरियाणा सीमा छेत्र शुरू हो जाता है और बहुत से आपराधिक तत्त्व गैंग यहाँ सक्रिय हैं जिसकी वजह से आये दिन यहाँ चोरी,लूट पाट, अपहरण जैसी वारदातों की समस्या आम हो गई है इन अपराधिक तत्वों को प्रशासन का भी कोई ख़ौफ़ नही है दिन दहाड़े ही ये अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। इसी बीच एल्डीको हिल साइड सोसाइटी ने बिना किसी सूचना, और रहने वाले निवासियों से बिना कोई बातचीत किये 35,40 लोगों की पूरी सेक्युरिटी टीम को हटा दिया गया है जिसके चलते निवासियों, महिलाओं व बच्चों में सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है। सोसाइटी में बिना सुरक्षा गार्डों के, कभी भी कोई आपराधिक तत्त्व कैसी भी कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसके विरोध में निवासीयो ने सोसाइटी के मैन गेट के सामने किया विरोध प्रदर्शन।
REPORTER :- राजेश रोहिला