_दिल्ली NCR फरीदाबाद से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट_
प्रकांड विद्वान पंडित सीताराम बाबा द्वारा पवित्र श्रावण मास के अवसर पर रूद्राभिषेक आयोजित*
मालवीय परिवार फरीदाबाद द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गत सोमवार को परम पावन श्रावण मास में पारंपरिक रूप से श्री रुद्राभिषेक का आयोजन SRS perl floors सेक्टर 87 में संपन्न हुआ । इस अवसर पर प्रकाण्ड पंडित सीताराम बाबा ने जलाभिषेक के साथ साथ अनेक तरल पदार्थों से भगवान श्री शिव का अभिषेक रुद्री पाठ के साथ कराया । लगभग 10 घण्टे चले श्री रुद्राभिषेक के मुख्य जजमान पंडित बृजेश मालवीय, पंडित प्रमोद मालवीय रहे । अभिषेक करने वालों में श्री मुकेश जी , स्वर्णिमा,अन्नया ,ज्योति, आभा,देवांश, अक्षिता आदि प्रमुख रूप शामिल रहे।
