पुसौर सामूहिक रेप कांड सरकार की असंवेदनशीलता का नतीजा – पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनीषा गोंड*
महिला सुरक्षा पर शासन और पुलिस को ठोस कदम उठाने की जरूरत – मनीषा गोंड


रक्षाबंधन जैसे महान पर्व पर पुसौर क्षेत्र में हुई जघन्य अपराध जिले में बढ़ते कानून व्यवस्था पर तंज है उक्त बातें लैलूंगा विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनीषा गोंड ने कहा और उक्त घटना की घोर निन्दा भी किया है।
उन्होंने कहा की पुसौर सामूहिक दुष्कर्म से मानवता शर्मसार हुई है, जिले की बेटियां इस घटना से डर गई हैं, और पीड़िता टूट चुकी है और न्याय चाहती है।
हमारे रायगढ़ में ऐसी घटनाएं कभी नहीं होती थी, लेकिन जबसे बीजेपी की साय सरकार आई है तब से आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है,महिलाओं से जुड़े अपराध तो सबसे अधिक हो रहे हैं।
यह अपराध भाजपा की असंवेदनशीलता और अकर्मण्यता को छिपाने का प्रयास है, सच्चाई और दुख केवल पीड़िता और उसके परिजनों को ही पता है की उनकी मनोदशा क्या होगी।
गोंड जी ने इस कुक्रित्य पर सरकार से मांग सहित उम्मीद भी जताई है की घटना की त्वरित सीबीआई निष्पक्ष जांच करवाया जायेगा ताकि पीड़िता व पीड़िता के परिवार को न्याय मिल सके।
उन्होंने अंत में कहा की मैं भी एक महिला होने के नाते पीड़िता के दुख और भावना को समझ सकती हूं इसलिए मेरी संवेदना पूरे परिवार के साथ है क्योंकि वह रायगढ़ सहित देश की बेटी है और हम सब उनके परिवार के समान हैं।

Vikash Gupta Report

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!