

हत्या के मामले में फरार आरोपी महिला निर्मला देवी को गिरफ्तार किया गया साठी थाना अंतर्गत एक सप्ताह पहले थाना क्षेत्र के सोमगंढ पंचायत के सोमगंढ गांव में दो परिवारों के बीच खुनी संघर्ष में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने घटना के नामजद महिला अभियुक्त महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम
साठी थाना अंतर्गत एक सप्ताह पहले थाना क्षेत्र के सोमगंढ पंचायत के सोमगंढ गांव में दो परिवारों के बीच खुनी संघर्ष में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने घटना के नामजद महिला अभियुक्त महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि दो पट्टीदारों में मिट्टी हटाने को लेकर एक सप्ताह पुर्व मारपीट हो गई थी जिसमें प्रभुनाथ दुबे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी हत्या के इस मामले में मृतक के पुत्र धनंजय कुमार दुबे ने थाने में आवेदन देकर 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था हत्या के बाद सभी अभियुक्त घर छोड़कर फरार चल रहे थे इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि हत्या कि मुख्य साजिशकर्ता निर्मला देवी पति स्वर्गीय राजदेव दुबे अपनी बहन के घर गोविंदगंज थाना के राडिया गांव में पुर्वी चम्पारण में छिपी हुई है सुचना मिलते ही उस जगह पर पहुंच कर छापेमारी कि गई और गिरफ्तार कि गई है