दिल्ली से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट

_गौरवांजलि ट्रस्ट द्वारा युवा साहित्यकार सीमा बिरला साहित्य सारस्वत सम्मान से सम्मानित_
*दिल्ली से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट*
गौरवांजलि ट्रस्ट दिल्ली द्वारा मे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे कुरुक्षेत्र की सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती सीमा बिरला जी को साहित्य के क्षेत्र मे अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘साहित्य सारस्वत’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय ख्याति लब्ध साहित्यकार डॉ. कीर्ति काले जी ने की तथा दिल्ली दूरदर्शन ऊर्दू प्रमुख डॉ. सैयद नज़म इक़बाल जी ने की।
आयोजक के सूत्रधार हरियाणा गौरव सुनील शर्मा जी रहे एवं मुख्य आयोजक डॉ. अंजना कुमार व गौरव विवेक जी रहे।
इसके अतिरिक्त भारत के कोने-कोने से आए हुए काव्य मनीषियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जिनमें मुख्य रूप कवि सुनहरी लाल तुरंत जी, वर्दी वाला कलम कार के नाम से प्रसिद्ध कवि मुकेश कुमार जी सम्मलित रहे ।