मैनाटांड प्रखंड कार्यालय में उप डाकघर (845306) में शनिवार के दिन 11:22 मिनट पर कोई डाक पार्सल करने वाला कोई भी पोस्ट कर्मि उपस्थित नहीं हैं जिसके कारण दुर दुर से आये महिला बुजुर्ग को वापिस अपने घर के तरफ लौटना पड़ा। पोस्ट आफिस पोस्ट कर्मि में अनुपस्थित होना एक बड़ी ही सरकारी कार्य का उलंघन है आफिस में बैठे साहेब मियां नाम के कर्मि ने बताया कि पोस्ट कर्मि नहीं आए हैं और पोस्ट नहीं हो पाएगा। और उनके द्वारा संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया गया पूर्ण रूप से। अब देखना है कि वरीय अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या नहीं

यह भी पढ़े और लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखते रहे आवाज़ न्यूज़ :-
लोकेशन – हनुमानगढ़
रिपोर्टर- मनीष कौशिक
करो योग रहो निरोग
जिला मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होगा भव्य आयोजन
योग शिविर पोस्टर का भी किया विमोचन
हनुमानगढ़ – 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रात 6:00 से 7:30 बजे तक राजीव गांधी स्टेडियम हनुमानगढ़ जंक्शन में मनाया जाएगा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर,उपखंड अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक विभाग से नोडल अधिकारी ओम प्रकाश, डॉ कुलदीप कुमार चिकित्सा विभाग से सीएमएचओ नवनीत शर्मा , नगर परिषद से कमिश्नर सुरेंद्र यादव, विभाग, शिक्षा विभाग, डेयरी विभाग, स्काउट गाईड आदि विभाग के अधिकारियों सहित भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति की प्रांतीय सदस्य रेनू चौधरी, भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति जिला संयोजक विजय कौशिक, पूर्ण सिंह, कैलाश वर्मा, लाभचंद आर्य व जिला पदाधिकारी गण बैठक में उपस्थित रहे बैठक में क्या बोले जिला कलेक्टर सहित नोडल अधिकारी व भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी गण आईए विस्तार से जानते हैं