Repoter 👉VIKASH Gupta

गंडाई। ग्राम कंटांगी जहां पानी जमा हो गया है, स्कूल जाने में बच्चो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही स्कूल के टीचर हो या ग्रामवासी सभी को आने जाने में परेशानी हो रही है, ग्राम कंटगी के ही कुछ निवासी है, जिनहो ने पानी निकलने के रास्ते को बंद कर दिया है।
जिस कारण वही पानी जमा हो गया है, अगर सरपंच सचिव गांव के लोगो के साथ मिल कर बात करे तो जमा हुआ पानी निकला जा सकता है, और स्कूल जाने का रास्ता साफ हो जाएगा सभी की परेशानी से मुक्ति मिल सकती है,सरपंच सचिव को आगे आना चाहिए ।
लेकिन इस बात को लेकर न तो जनप्रतिनिधी और न ही सरकारी अधिकारी इस ओर ध्यान नही दें रहे, इस ओर अगर ध्यान दें तो सडक बनने पर कम से कम बच्चो को स्कूल आने में किसी परेशानी का सामना नही करना पडेंगा।